आज दिनांक 23.12.2022 को स्कुली विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल द्वारा प्रोयोजित ईको अनुभूति सह प्रशिक्षण जागरूकता अभियान के अंतर्गत वनपरिक्षेत्र सैलाना सामान्य वनमण्डल रतलाम के अंतर्गत शासकीय कन्या उ.मा.वि. सैलाना, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सैलाना एवं शासकीय मॉडल उ.मा.वि. सैलाना की छात्राओ को केदारेश्वर व केक्टस ईको गार्डन सैलाना में भ्रमण कराकर प्रकृति से अनुभूति कराई गई, पक्षी दर्शन कराये गये, वन्यप्राणी दर्शन, वन भ्रमण, प्रकृति पथ भ्रमण, स्थल पर विद्यमान वानिकी गतिविधियों की जानकारी, विद्यार्थी जिज्ञासा समाधान, वन अमले का परिचय, वन वन्यप्राणी व पर्यावरण गतिविधियां एवं सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की गई एवं केक्टस के बारे में बताया गया।
दोपहर भोजन उपरांत वनपरिक्षेत्राधिकारी महोदय सैलाना श्रीमति सीमासिंह की उपस्थिति में (क्विज कॉमपिटीशन) प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकंला प्रतियोगिता एवं पर्यावरण जागरूकता पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को वनपरिक्षेत्राधिकारी महोदय सैलाना के द्वारा पुरूस्कृत किया गया एवं प्रकृति पर्यावरण, खाद्य श्रखंला व ग्लोबल वार्मिंग के बारे में बताया गया। वनपरिक्षेत्राधिकारी सैलाना श्रीमति सीमासिंह द्वारा विभिन्न प्रकार के औषधी पौधों के गुण व विभिन्न बिमारियों के उपचार में औषधी पौधों की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। वन परिक्षेत्र सहायक सैलाना श्री बाबुलाल मालवीय (उपवनक्षेत्रपाल) द्वारा केक्टस की विभिन्न प्रजातियों के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर शासकीय कन्या उमावि सैलाना की एनसीसी अधिकारी माया मेहता, भुनेश्वरी सोलंकी एकलव्य मॉडल से दुर्गा प्रसाद चौधरी ,श्रीमती कंकु ओहरी,वन विभाग के श्री नानुराम कटारा (उपवनक्षेत्रपाल), श्री कमलसिंह देवड़ा (वनपाल), महेंद्र सिंह डोडिया, लखन सिंह सिसोदिया, दिलीप जाट, रवि शर्मा ,हरीश मिस्त्री एवं आशीष शर्मा आदि कर्मचारिगंण् उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व अभार वन परिक्षेत्र सहायक सैलाना द्वारा किया गया।