दमोह: आजीविका मिशन द्वारा संचालित समूह में लाखों रुपए के गोलमाल के बाद कलस्टर प्रभारी को हटाए जाने के विरोध में आज पटेरा क्षेत्र की कुम्हारी सैक्टर की दर्जनों महिलाएं केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद के कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया और सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज को ज्ञापन देकर कलस्टर प्रभारी का तबादला रोकने गुहार लगाई।
दरअसल कुम्हारी शक्ति सामुदायिक सहयोग संगठन की महिला की अध्यक्ष राजकुमारी ने बताया कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कलेक्टर प्रभारी कमलेश साहू की कार्यशैली बहुत अच्छी और उपयुक्त है उन्होंने हम सभी महिला समूहों को जोड़कर शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया है।
जबकि पुराने सीआरपी कार्यकर्ता के द्वारा फील्ड में अनेक वित्तीय अनियमितताएं की गई है जिसका विरोध कमलेश साहू द्वारा किया गया जिस कारण वहां के मास्टर ट्रेनर सूरज यादव बंधु यादव और खिलाने यादव ने मिलकर षडयंत्र पूर्वक जनप्रतिनिधियों को गलत जानकारी देकर कमलेश साहू का ट्रांसफर करवाने का प्रयास कर रहे हैं।
महिला सदस्यों ने आरोप लगाया कि मास्टर ट्रेनर ने महिला समूहों से बैंक में पैसे जमा करने के नाम पर ले गए लेकिन बैंक में पैसा जमा नहीं किया और लाखों रुपए हड़प लिए। उनकी मांग है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए ताकि “दूध का दूध पानी का पानी” हो जाए।