बीते 4 दिन पहले इंदरगढ़ के बलिया गांव के पास हुई तिर्वा रजवाहा में खादी का जायजा लेने पहुंचे तिर्वा उप जिलाधिकारी उमाकांत तिवारी नुकसान का किया आकलन इंदरगढ़ क्षेत्र के इमलिया गांव के पास 4 दिन पहले तिर्वा रजबहा में कटी खांदी से गेहूं आलू सरसों की फसलें पानी भरने से बर्बाद हो गई थी जिन का जायजा लेने पहुंचे उपजिलाधिकारी उमाकांत तिवारी ने जांच कर जो फसलें बर्बाद हुई है उनका आकलन करने के बाद शासन को रिपोर्ट भेज दी इससे किसानों की फसलें बर्बाद हुई उनका उचित मुआवजा मिल सके इस मौके पर मौजूद किसानों से पूछताछ नुकसान का आकलन किया गया इसके बाद शासन को रिपोर्ट भेज दी जाएगी