देवरी विधान सभा के अंतर्गत तीन जिलों के सटीक आदिवासी ग्राम सिमरिया बंदा में संदीप जैन बबलू सिनेमा ने आदिवासी भाइयों के बीच अपना जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया।संदीप जैन बबलू सिनेमा के ग्राम सिमरिया बंदा पहुंचने पर ग्रामवासियो द्वारा गर्मजोशी के साथ पुष्प माला पुष्प वर्षा कर गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया जन्मदिन कार्यक्रम की शुरुआत कन्यापूजन के साथ हुई तथा संदीप जैन बबलू सिनेमा ने आदिवासी परिवार में सभी मित्रो के साथ दाल बाटी का आनंद लिया संदीप जैन बबलू सिनेमा ने आदिवासी भाइयों के बीच केक काटकर मिठाई बाट कर अपनी खुशियां मनाई और आस पास के ग्रामों से आए वरिष्ट आदिवासी भाइयों का पुष्प माला , पगड़ी, तोलिया, श्रीफल से सम्मान किया गया इस कड़कती ठंड को देखते हुए समाजसेवी संदीप जैन बबलू सिनेमा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर आस पास के ग्रामों से आए आदिवासी भाइयों को एक हज़ार कंबल वितरण किए युवाओं को क्रिकेट किट वितरण की इस अवसर पर राकेश मिश्रा, राजेंद्र मिश्रा, रविंद्र वैस, सुत उपाध्याय, गजेंद्र दुबे, विजय राजपूत, लक्ष्मीकांत दुबे, पार्षद उमेश पलिया, संजय चौरसिया, भारतेन्दु मोंटू राजपुत, काशीराम पटेल, दिलीप कोस्टी, नारायन बाल्मीकि, जिला पंचायत सदस्य निर्मल राव साहब, पूर्व सरपंच अखलेश यादव , जनपद सदस्य रामेश्वर ठाकुर, जनपद सदस्य टडा गोविंद सिंह राजपूत, मुन्ना राव साहब, मंजू पटेल, युधिष्ठिर मुन्ना लोधी, पत्रकार साथी संजय गुप्ता, बलराम जाटव, प्रवीण पाठक, सुनील जैन, सतीश सेन, राकेश यादव , विनोद शर्मा, अमित राजपूत, तेजराम पटेल, सुधीर बजाज, शोभा लोधी, महेंद्र लोधी, हुकुम कोसटी, सुनील पटेल, रतनदीप तिवारी, विनय फौजदार, सन्नी फौजदार, महेंद्र राय पूर्व सरपंच नादिया, डॉ रतन राय, नीरज जैन पंप, शहीद गुड्डू खान, भान जोगी, कमलेश सेन, रामजी चौबे, रामेश्वर चौबे, हरिओम पांडे सहजपुर, अमित पाठक, अशोक कोरी, बबलू ठाकुर, ब्रजेश पचौरी, दिनेश पचौरी, रामकुमार पचौरी, पीयूष पचौरी, चमेली सरपंच हल्केवीर, टीकाराम पठा, अरविन्द ठाकुर, रोहन ठाकुर, भरत ठाकुर, जितेंद्र राय सरियापानी, विमलेश विश्वकर्मा, अनिल यादव, सुखदेव आदिवासी, जगदीश, मास्कोले, सहजपुर सरपंच, पूरन सिंह आदिवासी, अरविन्द रजक, राजेश खान, अनुराग पाठक, नीलेश रजक, आदि आस पास के ग्राम वासी उपस्थित रहे।