कटनी ( 21 दिसंबर)- कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों के बाद जिले के पात्र ट्रांसफामरों को वरीयता क्रम से बदलने का कार्य निरंतर जारी है। तदानुसार आज दिनांक 21 दिसंबर को 08 ट्रांसफार्मर बदले गये हैं। जिसमें ग्राम बड़ी मडइयन 25 केवीए, बंधी कृषि 25 केवीए, नन्हवारा सेझा 25 केवीए, सहजनी 25 केवीए, बिरुहली 100 केवीए, हरदुआ 25 केवीए, कनोजा 25 केवीए, सकरना बनियाडबरा 100 केवीए शामिल है। इस प्रकार 26 नवंबर से 21 दिसंबर तक विगत 26 दिनों में कुल 211 पात्र ट्रांसफार्मर बदले जा चुके हैं, एवं ट्रांसफार्मरों की उपलब्धतानुसार शेष सभी पात्र ट्रांसफार्मरों को भी समयावधि में बदलने की कार्यवाही की जा रही है एवं आगे भी यह प्रक्रिया सतत जारी रहेगी।