कटनी (21 दिसंबर)- सुशासन सप्ताह के तहत जिले मे कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर लोगों को त्वरित जनसुविधांए मुहैया कराई जा रही है। इसी क्रम मे आवेदक सतीश कुमार गुप्ता एवं आशीष कुमार गुप्ता निवासी ग्राम देवरी मझगवां को तत्काल सेवा मुहैया कराई जाकर आय प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।
आवेदक जगदीश बर्मन पिता सुदर लाल बर्मन निवासी ग्राम रीठी को लोक सेवा केंद्र रीठी के माध्यम से तत्काल सेवा प्रदान कर भूमि ग्राम ममार का खसरा और नक्शा की प्रतिलिपि प्रदाय की गई। लोक सेवा केन्द्र विजयराघवगढ से शेख मुस्ताक ग्राम सिंगौडी को तत्काल खसरे नक्शे की नकल प्रदान की गई। लोक सेवा केन्द्र कटनी ग्रामीण में ग्राम बिछिया निवासी आवेदक बेड़ी लाल को 5 मिनट में फौती नामांतरण सेवा प्रदाय की जाकर की रसीद प्रदान की गई। तहसील ढीमरखेड़ा ग्राम घाना निवासी शिवलाल बर्मन को राजस्व विभाग की जिला स्तरीय रिकार्ड रूम अभिलेखों की नकल प्रदाय करने की रसीद प्रदान की गई तथा लोक सेवा केन्द्र से प्रदाय की जाने वाली सेवाओं की विस्तृत जनकारी प्रदान की गई।