झारखंड सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा जैनों के तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखर जी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में भारत बंद के तहत देवरी बंद रखी गई जैन समुदाय द्वारा इस अवसर पर विशाल जुलूस निकाला गया जिसमें देवरी नगर एवं आसपास के क्षेत्रों महाराज
, सहजपुर गौरझामर, बारह,बीना अनंतपुरा आदि जगहों से जैन समाज एकत्रित हुए साथ ही इस रैली में सभी व्यापारी वर्ग सभी राजनीतिक दलों के व्यक्तियों ने इस देवरी बंद एवं विशाल रैली में अपना समर्थन एवं सहयोग प्रदान किया। विशाल रैली शासकीय नेहरू महाविद्यालय देवरी के सामने से प्रारंभ होकर लगभग 3 किलोमीटर दूर नवीन एसडीएम कार्यालय पहुंची एवम एसडीएम के समक्ष राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को ज्ञापन प्रस्तुत किया। ज्ञापन में लिखा गया की सम्मेद शिखरजी 20 जैन तीर्थंकरों और अनंत संतों की मोक्ष स्थली सम्मेद शिखरजी पारसनाथ पर्वत राज गिरिडीह झारखंड की स्वतंत्र पहचान पवित्रता और संरक्षण हेतु विश्व जैन संगठन द्वारा देशव्यापी श्री सम्मेद शिखरजी बचाओ आंदोलन के समर्थन में विशाल सभा और रैली में निम्न मांगों हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया गया जिसमें पहली मांग पारसनाथ पर्वत राज को वन्य जीव अभ्यारण पर्यटन स्थल के लिए घोषित इको सेंसेटिव जोन के अंतर्गत जोनल मास्टर प्लान व पर्यटन मास्टर प्लान पर्यटन धार्मिक पर्यटन सूची से बाहर किया जाए दूसरा पारसनाथ पर्वत राज को बिना जैन समाज की सहमति के इको सेंसेटिव जोन के अंतर्गत वन्य जीव अभ्यारण का एक भाग और तीर्थ माना जाए लिखकर पत्र की स्वतंत्र पहचान और पवित्रता नष्ट करने वाली झारखंड सरकार की अनुशंसा पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना क्रमांक 2795 ई दिनांक 2 अगस्त 2019 को रद्द किया जाए
तीसरा और पारसनाथ पर्वतराज और मधुबन को मांस मदिरा बिक्री मुक्त पवित्र जैन तीर्थ स्थल घोषित किया जाए । चौथा पर्वतराज की वंदना मार्ग को अतिक्रमण वाहन संचालन व सामग्री बिक्री मुक्त कर यात्री पंजीकरण सामान जांच हेतु सीआरपीएफ व स्कैनर सीसीटीवी कैमरे सहित दो चेकपोस्ट चिकित्सा सुविधाएं ।पांचवा पर्वतराज से पेड़ों का अवैध कटान पत्थरों का अवैध खनन और महुआ के लिए आग लगाना प्रतिबंधित किया जाए।
इस अवसर पर एसडीएम कार्यालय में एसडीएम जी के अनुपस्थित रहने के विरोध में जन समुदाय ने एसडीएम के आने तक जनसभा का आयोजन किया इस दौरान सांसद प्रतिनिधि अवनीश मिश्रा भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल डिमोले विधायक प्रतिनिधि बाबा राजोरिया श प्रीतम सिंह आदि ने अपने विचार रखे एवं सम्मेद शिखर जी को तीर्थ क्षेत्र घोषित करने के समर्थन में अपना समर्थन दिया तत्पश्चात रैली वापस नगरपालिका चौराहे पर पहुंची वहां पर एसडीएम महोदय ने स्वयं उपस्थित होकर के तहसीलदार एसडीओपी महोदय के साथ जैन समुदाय द्वारा राष्ट्रपति प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री झारखंड सरकार के नाम ज्ञापन लिया एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपना समर्थन दिया । नगरपालिका चौराहे पर ही ऐतिहासिक जनसभा को अनंत मति माताजी सासंघ ने अपने प्रवचनों के माध्यम से सभी को धर्म क्षेत्रों की रक्षा हेतु जागृत रहने का नारा दिया सभी धर्मों का सम्मान जैन समुदाय करता है इसी प्रकार जैन समुदाय की क्षेत्रों की रक्षा भी की जाना चाहिए
सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में एवं पवित्र धार्मिक स्थल घोषित करने के समर्थन में देवरी नगर के सभी व्यापारी वर्ग सभी समाज के संगठन बंधुओं ने भौतिक रूप से मानसिक रूप से समर्थन दिया एवं देवरी नगर आज पूर्णता जैन समुदाय के समर्थन में बंद रहा जैन समुदाय ने सभी नगर वासियों का क्षेत्र वासियों का बहुत-बहुत आभार ज्ञापित किया