कटनी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की गतिविधियों से नागरिकों को अवगत कराकर नगर की सफाई व्यवस्था में सकारात्मक सहयोग प्राप्त करते हुए नगर को स्वच्छता के उच्च शिखर का दर्जा प्राप्त करने हेतु निगम प्रशासन द्वारा रोजाना विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित गतिविधियों के तहत निगम की सहयोगी संस्था के माध्यम से नागरिकों के साथ ही स्कूलों के बच्चों में स्वच्छ्ता की अलख जगाने के उद्देश्य से नगर के विभिन्न स्कूलों में भी स्वच्छ्ता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन अनवरत जारी है । इसी तारतम्य में वार्ड क्रमांक 16 स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल एवं वार्ड क्रमांक 33 ज्ञान विद्या मंदिर स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में शाला के छात्र छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक सहभागिता की जाकर विभिन्न कलाकृतियों के माध्यम से स्वच्छ्ता का संदेश प्रसारित किया गया । सोर्स सेग्रिगेसन की दी जानकारी निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा सफाई व्यवस्था में सहयोग की अपील की। स्वच्छ सर्वेक्षण के निर्धारित मापदंडों के अनुरूप रोजाना आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के तहत निगम की सहयोगी संस्था एवं वार्ड दरोगा के साथ मिलकर विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर नागरिकों के घरों से निकलने वाले कचरे के प्रकारों की जानकारी से अवगत कराकर गीला एवम सूखा कचरा अलग अलग डस्टबिन में रखने एवं निगम के कचरा संग्रहण वाहन में पृथक पृथक ही देने की अपील की जा रही है। जनता महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी द्वारा नगरवासियों से सफाई व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।