आशा बहुओं ने सीएससी पर पहुंच कर दिया धरना
किसी तरह का कोई कार्य नहीं करेंगी आशाएं राधा श्रीवास्तव
हसेरन। कस्बा के सीएससी पर आशा बहुओं ने पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। मांगों को लेकर आशा कार्यकत्रियों ने प्रदर्शन कर अपनी आपबीती बताई। सीएससी गेट के बाहर आशा बहुओं ने एकजुट होकर प्रदर्शन जारी किया। आशा एसोसिएशन वेलफेयर ब्लॉक अध्यक्ष राधा श्रीवास्तव ने बताया जब तक हमारी मांगे पूर्ण नहीं होगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। किसी भी तरह का कोई कार्य हम लोग नहीं करेंगे। हम कार्यों का बहिष्कार करेंगे। जब हमारी मांगे पूर्ण हो जाएंगे तभी हम लोग कार्य करने की बात कही। आशा कार्यकत्री नीलम ने बताया हमें राज्य कर्मचारी घोषित कर मानदेय बढ़ाएं जाने की बात कही। हमारी मांग पूर्ण नहीं होती है तो हम सभी आशाएं मिलकर लखनऊ पहुंचकर प्रदर्शन करने की बात कही। सावित्री देवी , सरिता देवी , पुष्पा देवी , आशा , रीता , प्रेमलता , गीता पाल , शमीमा बानो , अर्चना , गुड्डी , निर्मला देवी , कमला देवी , सुमन देवी सहित कई आशा भवन प्रदर्शन में उपस्थित रही।