ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पाली के वर्तमान सरपंच एवं ग्रामीणों के द्वारा ढीमरखेड़ा एसडीएम को लिखित शिकायत की गई है कि भूतपूर्व सरपंच पति सुप्रीम प्रसाद द्वारा विरासन देवी ढीमरखेड़ा क्षेत्र का प्रसिद्ध मंदिर जहां हजारों लोग दर्शन करने जाते हैं पहुंच मार्ग मैं बाड़ी लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया है जबकि विरासन देवी मंदिर को ट्रस्ट मैं हो गया है और सारी संपत्ति की जवाबदेही शासन-प्रशासन की होती है लेकिन पूर्व सरपंच पति के द्वारा दबंग ता के साथ अतिक्रमण किया गया है
ग्राम वासियों ने बताया कि ग्राम पंचायत पाली के द्वारा सन 2007 एवं 2008 में मनरेगा के तहत इस र रोड मै कार्य कराया गया है और मंदिर में जाने वाले भक्तों के लिए सुविधाजनक के हिसाब से रोड का निर्माण किया गया था लेकिन मंदिर आने जाने वाले रोड को भी दबंग अता के साथ सरपंच पति के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया जिसकी शिकायत दीनू सिंह ठाकुर सरपंच पाली अश्विनी राय प्यारेलाल बद्री प्रसाद राजेंद्र प्रसाद गोरेलाल अर्चना भाई कविता भाई निर्मला बाई किशन लाल धनीराम सुशीलाबाई राधाबाई छोटी बाई निर्मला बाई समस्त ग्राम पंचायत के ग्राम वासियों ने ढीमरखेड़ा एसडीएम को अतिक्रमण हटाने के लिए लिखित शिकायत दी गई है
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी