संशोधि.
कटनी (20 दिसंबर )- संवेदनशील एवं जनोन्मुखी प्रशासन मुहैया कराने के लिए सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर की मंशा के साथ मंगलवार को विजयराघवगढ तहसील के ग्राम कारीतलाई में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर अवि प्रसाद ने ग्रामीणों से संवाद कर लोगों की समस्यांए सुनीं और निराकरण के निर्देश दिए। गांव में घूमकर स्थल निरीक्षण किया और आवश्यक हिदायत दी।
जनसुनवाई मे जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिशिर गेमावत,एस.डी.एम महेश मंडलोई, लोक सेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा, ई -गवर्नेंस के जिला प्रबंधक सौरभ नामदेव, आर.ई.एस. के कार्यपालन यंत्री श्री खटीक, उपसंचालक पशु चिकत्सा डॉ एस.एस.बग्गा, कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई एस.एल.कोरी सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने जनसुनवाई में ग्रामीणों से खुला संवाद किया। एक-एक समस्या सुनी और निराकरण योग्य मामलों का त्वरित निपटारा किया। जनसुनवाई के दौरान राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत पर सेल्समैन ब्रजकिशोर बरगाही को हटानें, कारीतलाई से गुरैहा मार्ग निर्माण की मांग पर संबंधित उपयंत्री को मौका मुआयना कर मार्ग का स्टीमेट बनवाने, पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जा की शिकायत पर स्थल निरीक्षण कर कब्जा हटवानें की कार्यवाही करानें एवं कब्जा न हटानें पर एफ.आई.आर करने हेतु निर्देशित किया गया।
पी एच ई अधिकारियों को नोटिस
कलेक्टर के सामने जनसुनवाई में पीएच ई विभाग से संबंधित मामले में पांच माह से कार्य रुके होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर कलेक्टर ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए उपयंत्री और सहायक यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
सी.एम. राइज की भूमिपूजन में रहने का अग्रिम आमंत्रण
कलेक्टर श्री प्रसाद ने जनसुनवाई के दौरान ग्रामीण सरेश चौधरी कारीतलाई की सी.एम.राइज स्कूल का भवन बनाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर ने सुरेश की जागरूकता और गांव के हित में व्यापक सोच की सराहना की और तालियॉ बजाकर सुरेश की हौसला अफजाई की। कलेक्टर ने सुरेश को बताया कि कारीतलाई के सी.एम.राइज स्कूल के भवन निर्माण का टेण्डर भी हो गया है, निर्माण स्थल पर चूना भी डाल दिया गया है।कलेक्टर के बताने पर संतुष्ट ग्रामीण ने तालियों की गड़़गडाहट कर कलेक्टर के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया। कलेक्टर ने भूमिपूजन के अवसर पर सरेश को खास तौर पर मौजूद रहने की बात कही।
छात्रों के साथ फोटो सेशन
कलेक्टर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कारीतलाई का निरीक्षण किया। कक्षा 11 और 12 के छात्रों से संवाद कर खूब मन लगाकर पढ़ने और अच्छे अंक लाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही एनीमिया (खून की कमी) से बचाव हेतु छात्रों को आयरन फोलिक एसिड की गोली खाने की समझाइश दी। छात्रों के आग्रह पर कलेक्टर सभी छात्रों के साथ फोटो सेशन में भी शामिल हुए। इसके पहले कलेक्टर ने छात्रों से उनकी समस्याओं और पढ़ाई के संसाधनों की बात पूछी, जिस पर छात्रों ने कहा उन्हें कोई दिक्कत व समस्या नहीं है।
गांव की गलियों मे घूमकर लिया जायजा
ग्रामवासियों की मांग पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा उनके साथ जाकर श्मशान भूमि में किये गए अतिक्रमण स्थल का मौका निरीक्षण किया। साथ ही अतिक्रमण हटानें के निर्देश प्रदान किए गए। अपूर्ण निर्मित बारात घर का निरीक्षण कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा ग्रामवसियों की उपस्थिति में किया जाकर न्यायालयीन प्रकरण के संबंध में जानकारी लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही कर बारात घर निर्माण की प्रक्रिया चालू कराने तथा बारात घर के उपर से निकलनें वाली 11 हजार के.वी की विद्युत लाईन को हटानें हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
धान उपार्जन केन्द्र का किया निरीक्षण
कलेक्टर द्वारा कारीतलाई स्थित धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया जाकर सोसायटी, वारदाना, पेयजल आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। उपस्थित किसानों से उपार्जन केन्द्र की व्यवस्थाओं की जानकारी चाहे पर किसानो द्वारा केन्द्र की व्यवस्थाओं के प्रति संतुष्टि व्यक्त की जाकर नियमानुसार केन्द्र का संचालन कराये जाने हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद को धन्यवाद ज्ञापित कया।
रास्ते में गाड़ी रोक सुनीं महिलाओं की समस्या
कलेक्टर श्री प्रसाद के कारीतलाई ग्राम पहुंचनें की जानकारी मिलते ही अपनी समस्या के निराकरण की आस में सड़क किनारे खड़ी महिलाओं के पास कलेक्टर श्री प्रसाद ने अपना वाहन रूकवाकर अनकी चिकित्सा संबंधी समस्या को गंभीरता पूर्वक सुना और शीध्र ही समस्या के निराकरण करानें के निर्देश दिए। जिसपर उपस्थित महिलाओं द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट से कलेक्टर अवि प्रसाद को धन्यवाद ज्ञापित किया।
संशोधित समाचार