भोपाल रेलवे स्टेशन के पास युवा, युवती परिचय सम्मेलन में सम्मेलन हुआ, जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा ओ , युवतियों का सम्मान हुआ जिन्होंने सामाजिक कार्य व लोगों की मदद की है सागर मध्य प्रदेश के वरिष्ठ समाजसेवी युवा रामेश्वर फोटोग्राफर का सम्मान हुआ,इनके द्वारा जनसेवा किय गय कार्य जैसे कोरोनावायरस लॉक डॉन में गरीबों जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री राशन सामग्री भोजन पैकेट और स्वयं मार्क्स बना बना कर बांटे।। रक्तदान किसी भी गरीब महिला या पुरुष को ,जो अति गरीब, है उनके लिए रक्त दान करने में मदद सहयोग कर सैकड़ों जरूरतमंदों को रक्तदान करने एवं जागरूक करने का कार्य किया है।।।। एवं। रामेश्वर फोटोग्राफर ने मानवता की मिसाल पेश दी महामारी कोरोनावायरस में अपना रोजी रोटी कमाने वाला कैमरा कंप्यूटर आदि बेचकर राशि से निरंतर गरीबों की मदद करने पर सम्मान हुआ।
अखिल भारतीय कोली समाज रजि, नई दिल्ली एवं सर्व कोरी कोली समाज कल्याण महासभा के तत्वाधान में विशाल राष्ट्रीय युवा युवती परिचय सम्मेलन में वरिष्ठ समाजसेवी युवा रामेश्वर कोरी फोटोग्राफर का हुआ सम्मान।