प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / अधिवक्ता संघ के सचिव मनोज जराठे ने बताया कि आज दिनांक सोमवार 19 दिसंबर 2022 को जिला न्यायालय परिसर में जिला सेवा विधिक प्राधिकरण द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिला एवं सेशन प्रधान न्यायाधीश एवम अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकरण आलोक अवस्थी द्वारा रिबन काटकर किया गया। रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा चलित वैन में रक्तदान शिविर लगाया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम भट्ट ने एवम कार्यकारिणी सदस्य एवं अधिवक्ता राजेश चौरे द्वारा ब्लड दान किया गया। इस अवसर पर द्वितीय जिला न्यायाधीश हिमांशु कौशल, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री स्निग्धा पाठक, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री अनुभूति गुप्ता, मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट श्रीमती रितु वर्मा कटारिया, आर पी बत्रा प्रशासनिक अधिकारी जिला न्यायालय, अधिवक्ता संघ के सचिव मनोज जराठे, अधिवक्ता राजेश चौरे, अधिवक्ता श्रीमती पूजा अवस्थी, अधिवक्ता रितेश विश्वकर्मा, अधिवक्ता श्री प्रकाश दुबे ग्रंथपाल, अधिवक्ता संघ के सचिव कुंवर सुरेंद्र सिंह राजपूत, अधिवक्ता विजेंद्र सिंह राजपूत, पैरा लीगल वालंटियर रिचा शर्मा, रेड क्रॉस सोसाइटी से ब्लड बैंक अधिकारी रवि कांत शर्मा, धीरज मंडलोई, पंकज शर्मा, शेर सिंह बडकुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से कार्य कालीन स्टॉप मुकेश खरे, मनोज सोनी, महेंद्र गुप्ता मौजूद रहे।