देवरी कला- देवरी में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अलकेश जैन एवं समाजसेवी द्वारा देवरी नगर के मुक्तिधामों की सफाई अभियान की शुरुआत की गई जिससे मुक्तिघामों मैं कचरा जमा रहता और गंदगी फैली रहती है इसको देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा सफाई अभियान के प्रथम चरण में कौशल किशोर वार्ड स्थित मुक्तिधाम में सफाई की गई सफाई अभियान में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अलकेश जैन, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मयंक चौरसिया, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दिलीप कोष्टि,राकेश चौरसिया, काशीराम पटेल,दामोदर लोधी,उमेश पलया, पंचम रैकवार, सुभाष ताम्रकार, प्रमोद नामदेव, सुनील कबीरपंथी, राजा गुप्ता सहित समाजसेवी बंधु उपस्थित रहे।