सन्त श्री आशारामजी आश्रम लिंगा में आज संस्था से जुड़े कुछ प्रतिष्ठित व्यक्ति जिनका परलोक गमन हुआ है । उनके मोक्ष हेतु श्रीमद भगवद गीता के 7 वें अध्याय का पाठ कर तर्पण किया । गत दिवस पार्षद राजेश भोयर (छिंदवाड़ा) , अजमेर सिंह पटेल (सोनारी मोहगांव) , वासुदेव सोनी (पिपरिया कला) , गोविंदराव जी दाड्डे (खुनाझिरकला) , आदि का परलोक गमन हो गया था । उनके मोक्ष हेतु पूर्ण विधि विधान से श्रीमद भगवद गीता के 7 वें अध्याय का पाठ कर पुण्य अर्पण किया गया । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने बताया कि हमारे शास्त्रों में आता है कि जिन व्यक्ति का शरीर छूट गया है उनके लिए तीसरा , तेरहवीं , अस्थि विसर्जन , गंगापूजन आदि करने का विधान है । किसी कारणवश समय पर यह सब ना कर पाएं तो श्रीमद भगवदगीता जी के 7 वें अध्याय का पाठ कर पुण्य अर्पण करने से भी मृत व्यक्ति मोक्ष का अधिकारी बन जाता है । समिति समय – समय पर जिले के प्रतिष्ठित , गणमान्य और संस्था से जुड़े व्यक्ति ; जिनका शरीर शांत हो चुका है , उनके कल्याणार्थ यह सेवा करती रहती है । आज आश्रम में सैकड़ों साधकों ने उपस्थित होकर गीता पाठ किया । इस अवसर पर साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरूकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , विलास घोंघे , सुभाष इंग्ले , अशोक कराडे , संजू कराडे , सुजीत सूर्यवंशी , महिला समिति से सुमन डोईफोड़े , छाया सूर्यवंशी , पूनम मक्कड़ , योगिता पराडकर , शकुंतला कराडे , आदि उपस्थित रहे ।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*