विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा।श्रमदान दल के तत्वावधान में संचालित साप्ताहिक श्रमदान अभियान 2.0 का सातवां चरण रविवार को आयोजित हुआ। साप्ताहिक श्रमदान अभियान में सुभद्रा शर्मा शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राएं बेतवा नदी रिपटा घाट पर सफाई करने पहुंची। एनएसएस की 50 छात्राओं और श्रमदानियों ने घाट से लगभग एक किलोमीटर क्षेत्र में गंदगी हटाई। नदी के तट को प्लास्टिकमुक्त किया।
इस दौरान लगभग दो ट्राली कचरा एक स्थान पर एकत्रित कर उसे जलाकर नष्ट किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय शिविर के छठवें दिन छात्राएं प्रोफेसर डॉ आरती साहू के नेतृत्व में रिपटा घाट पहुंची थी छात्राओं ने भी लोगों से नदियों को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। विगत दस माह में श्रमदान दल यहां से 50 ट्राली से भी अधिक कचरा हटा चुका है। रविवार को तीन घंटे चले श्रमदान कार्यक्रम डॉ. आरती साहू, पलक राजपूत, अंजली झा, साक्षी विश्वकर्मा, अंकिता दूबे, शिवानी कुशवाह, नेहा शर्मा, हेमलता पंथी सहित 50 छात्राएं तथा श्रमदान दल से दीपेश शर्मा, रुदांश सिंह, एवन विश्वकर्मा, धनराज अहिरवार एवं आकाश जैन उपस्थित रहे।