कटनी।नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड स्थित मस्जिद से मेन रोड गेट तक
सी.सी.रोड का भूमिपूजन किया गया।
जनता महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी द्वारा नगर निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक एवं स्थानीय पार्षद एमआईसी मेंबर अवकाश जैसवाल की गरिमामयी मौजूदगी में 6 लाख 18 हजार से बनने वाली सी.सी. रोड निर्माण का भूमिपूजन किया गया।इस दौरान महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी निगम अध्यक्ष एमआईसी मेंबर पार्षदों के साथ सैय्यद बाबा मजार में मत्था टेका तथा
कहा सडक निर्माण कार्य पूरी तरह गुणवत्तापूर्ण किया जायेगा।
भूमि पूजन के दौरान निगमाध्यक्ष मनीष पाठक पार्षदगण एमआईसी मेंबर अवकाश जायसवाल, डॉ. रमेश सोनी, शिब्बू साहू, शशिकांत तिवारी, गोविंद चावला, श्रीमति सीमा श्रीवास्तव, श्रीमति प्रभा गुप्ता, श्रीमति सरला मिश्रा,शकुन्तला सोनी ठेकेदार सिराजुद्दीन नाजु नगर निगम इंजीनियर संजय मिश्रा एवं वार्ड के नागरिकगण जावेद भाई, शकील भाई, राजभाई, मोईन भाई, हाजी बदरूद्धीन उपस्थित रहे।