कटनी।नगर पालिक निगम क्षेत्र के अम्बेडकर वार्ड स्थित गायत्री नगर सोनी जी का बगीचा के समीप जनता महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने पूर्व नगर निगम अध्यक्ष वार्ड पार्षद श्री संतोष शुक्ला एवम निगम अधिकारियों के साथ सफाई व्यवस्था का औंचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान वार्ड की साफ-सफाई समुचित रूप से कराये जाने, व प्लाटों में भरे पानी की निकासी हेतु निगम अधिकारियों को निर्देश दिये। निरीक्षण में श्री संतोष शुक्ला, श्री संजीव सूरी, श्रीमति सीमा श्रीवास्तव, श्री संजय सोनी स्वास्थ्य अधिकारी, तेजभान हेड दरोगा एवं रवि वक्शी वार्ड दरोगा की उपस्थिति रहीं