प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम /(सीहोर)
युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से रेहटी खेल मैदान में वृहद रोजगार मेला आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधि बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने रोजगार मेले में सम्मिलित हुए। रोजगार मेले का शुभारंभ कार्तिकेय चौहान ने किया। इस मेले में 723 आवेदकों ने अपना पंजीयन कराया। रोजगार मेले में रोजगार प्रदाताओं द्वारा 573 आवेदकों का प्रारंभिक चयन कर 210 आवेदकों को ऑफर लेटर प्रदान किए गए। इस दौरान स्वरोजगार योजना संचालित करने वाले अनेक विभागों ने भी स्टॉल लगाकर युवक-युवतियों को विभिन्न रोजगारोन्मुखी योजनाओं की जानकारी दी और योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया बताई। रोजगार मेले के शुभारंभ अवसर पर कार्तिकेय चौहान ने कहा कि रेहटी में युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के साथ ही उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए रोजगार मेला आयोजित किया गया है। रोजगार मेले में युवाओं को रोजगार प्राप्त करने का अच्छा अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल भी लगाए है। वह युवा जो स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करना चाहते है, वे योजनाओं के तहत मिलने वाले ऋण की जानकारी ले और ऋण लेकर स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करें।
*रोजगार मेले में अनेक विभागों ने लगाए स्टॉल*
रोजगार मेले में स्वरोजगार योजना संचालित करने वाले विभागों एनआरएलएम, एनयूएलएम, जिला अग्रणी बैंक, पशुपालन, मत्स्य, जनजातीय, उद्यानिकी, खादी ग्रामोद्योग, अंत्यवसायी, श्रम, हस्तशिल्प, एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सहित अनेक विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। स्टॉल के माध्यम से मेले में आए युवक-युवतियों को वर्तमान में चल रही स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही योजना में आवेदन की प्रक्रिया भी बताई गई।
*युवाओं ने कहा उपयोगी रहा रोजगार मेले का आयोजन*
रोजगार मेले में आई काजल, नेहा, कुसुम, मोनिका, अंजली ने रोजगार मेले में नौकरी मिलने पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि यह रोजगार मेला हमारे लिए बहुत उपयोगी रहा। इससे हमें अच्छी कम्पनियों में नौकरी मिली है। रोजगार मेले से नौकरी मिलने पर हम खुश है। इसी तरह स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी लेने वाले युवाओ ने कहा कि हम योजनाओं के तहत ऋण के लिए आवेदन करेंगे और खुद का व्यवसाय स्थापित कर दूसरों को भी रोजगार प्रदान कर सकेंगे।
*573 आवेदकों का प्रारंभिक चयन कर 210 आवेदकों को ऑफर लेटर*
रोजगार मेले में आइसेक्ट पीथमपुर द्वारा 32 आवेदकों का प्रारंभिक चयन कर 25 को ऑफर लेटर प्रदान किया गया। इसी प्रकार सागर मेनुफेक्चरिंग कम्पनी द्वारा 05 आवेदकों का प्रारंभिक चयन ऑफर लेटर, सेल मेनुफैक्चरिंग कम्पनी मेहतवाड़ा ने 14 आवेदकों का प्रारंभिक चयन कर 13 को, मैग्नम ग्रुप भोपाल ने 55 आवेदकों का प्रारंभिक चयन कर 23 को, डीडीयूजीकेवाय ने 46 आवेदकों का प्रारंभिक चयन, नव किसान बायो प्लांटेक ने 15 आवेदकों का प्रारंभिक चयन कर 10 को, आरसेटी ने 21 आवेदकों का प्रारंभिक चयन, बर्धमान फेब्रिक्स बुधनी ने 16 आवेदकों का प्रारंभिक चयन कर 13 को, ऐनीमेंस टेली ने 60 आवेदकों का प्रारंभिक चयन कर 26 को, ट्राइडेण्ट कंपनी बुधनी ने 78 आवेदकों का प्रारंभिक चयन कर 18 को, दावत फूड लिमिटेड ने 23 आवेदकों का प्रारंभिक चयन कर 11 को, दीपक फास्टनर्स जावर ने 8 आवेदकों का प्रारंभिक चयन कर 8 को, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना ने 75 आवेदकों का प्रारंभिक चयन, एसबीआई लाइफ ने 16 आवेदकों का प्रारंभिक चयन, क्रेमेडाइन हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड ने 75 आवेदकों का प्रारंभिक चयन कर 36 को तथा सिद्धपुर टेक्नोलॉजी ने 34 आवेदकों का प्रारंभिक चयन कर 22 को ऑफर लेटर प्रदान किए।