बड़वानी जिला मुख्यालय पर कल देर रात चोरों की बल्ले बल्ले रही देर रात चोरों ने जिला मुख्यालय की 4 से 5 अलग-अलग कालोनियों में दरवाजे के ताले तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया बीती रात उषा अजय वासनिया एकता नगर निवासी ने बताया कि हम लोग पूरे परिवार के साथ अपने पापा के यहाँ मायके लक्ष्मी टाकीज के वहा गए हुए थे
पिछले 4 दिनों से वही रह रहे थे घर सुना था जहाँ चोरों ने चोरी कर कुछ सामान ले यही नही आसपास तीन चार जगह चोरी हुई है सूने मकान का ताला तोड़ 22 हजार नगद सोने की ज्वेलरी लेकर रफूचक्कर हुए चोर साथी ही सतपुड़ा कॉलोनी पर भी चोरों ने हाथ साफ किया फिलहाल पुलिस द्वारा मौका मुआयना कर चोरों का सुराख लगाने का प्रयास कर रही है वही जिला मुख्यालय पर एक रात में चार से पांच जगह चोरी होना पुलिस की रात्रि गश्त पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है
*एमपी न्यूज़ कास्ट जिला ब्यूरो चीफ धमैन्द्र केवट*