पवई तहसील अंतर्गत ग्राम टाई मे महाराज सिंह यादव के घर में एक भैंस ने 2 माह के बच्चे को जन्म दिया जिसके 6 पैर और 2 मुँह थे। उसको ऑपरेशन के दौरान बाहर निकाला गया भैंस का स्वास्थ्य ठीक है और बच्चा मृतक हो चूका था। जिसके 6 पैर दो मुंह थे। इसकी जानकारी लगते हीं क्षेत्र के आसपास के लोगो की देखने लिए भीड़ इकट्ठा हो गई। वही लोगो का कहना हैँ की इस तरह घटना पवई क्षेत्र मे कभी नहीं देखी गई। इसमें पवई पशु चिकित्सक अधिकारी डॉ मोहित सिंह के द्वारा ऑपरेशन किया गया जो की पूरी तरह से सफल हुआ। वही ऑपरेशन के दौरान आर.सी. गुप्ता,धर्मेंद्र सिंह हजामत खान, मेवालाल, अनीश मोहम्मद उपस्थित रहे।
पवई से राम सिंह की रिपोर्ट