जनसुनवाई के दौरान पहुंचे ग्राम पंचायत भुडसा निवासी अस्थिबाधित दिव्यांग गंगाराम कुशवाहा को देखते ही कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने संवेदनशीलता दिखाते हए स्वयं गंगाराम के पास पहुंचे और उनसे यहां आने का कारण पूछा। गंगाराम ने बताया कि मैं गांव मे ही सायकल पंचर का व्यवसाय करना चाहता हूॅ, इसलिए मुझे दुकन खोलने थोड़ी जगह चाहिए। इस पर कलेक्टर ने तत्काल तहसीलदार को निर्देशित किया कि गंगाराम को दुकान हेतु स्थान दिलवाएं।