कटनी (13 दिसम्बर)- कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा मंगलवार को सी.एम. राईज मॉडल हायर सेकेंड्री स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने शाला स्टॉफ के साथ कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों के बीच पहुंचकर उनसे मुलाकात की एवं उपस्थित स्टॉफ से भोजन एवं लंच के समय के संबंध में जानकारी ली ।
निरीक्षण करने पहंुचे कलेक्टर श्री प्रसाद बडे़ ही सहज भाव से बच्चों से मिले और बडे़ लाड़ और दुलार से बच्चों से पढाई के बारे मे जानकारी ली । उन्होने बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ाई करनें के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल सिंह एवं शाला के शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।