कटनी (13 दिसम्बर)- कलेक्टर कार्यालय कटनी के जनसुनवाई हाल में मंगलवार 13 दिसंबर को कलेक्टर अवि प्रसाद नेे नागरिकों की समस्यायें ध्यानपूर्वक सुनी। उन्होंने जनसुनवाई में पहुंचे लोगों के आवेदन लिये और समय-सीमा में निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने कई आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया। आज की जनसुनवाई में कुल 122 आवेदन आये।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत शिशिर गेमावत, संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते ने भी जनसुनवाई में पहुंचे लोगों के आवेदन लिये और उनकी समस्यायें सुनी।
स्थान दिलवाएं।
ओमप्रकाश का हुआ आधार पंजीयन
ग्राम पंचायत बंधी स्टेशन से आधार कार्ड बनवाने की आास मंे पहुॅचे ओम प्रकाश सिंह की बात को गंभीरता से सुनने के बाद कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिला प्रबंधक ई- गवर्नेेस सौरभ नामदेव को आधार कार्ड बनने में आ रही दिक्कत को दूर कर ओम प्रकाश का आधार कार्ड बनवाने के निर्देश दिए।
पोल्टी फार्म बनवाने, राजस्व रिकार्ड में धोखाघडी की जांच कराने, चिकित्सा सहायता राशि प्रदाय कराने, आधार कार्ड बनवानें से संबंधित आवेदन दिये। इन आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान पी.ओ डूडा अभय मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल, नगर निगम उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार, लोक सेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा, ई गर्वनेस अधिकारी सौरभ नामदेव सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही