सिलौंडी : आज विधायक कप सिलौंडी न्यू स्टार टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में जिसमें कप्तान संतोष काछी ने 18रन श्रवण अवस्थी फौजी 45रन रोहित सेन 47रन प्रवीण अवस्थी ने 32रन की बदौलत 167 रन बनाए ।जवाब में मडा बंजर बाघराजी ने बल्लेबाजी करते हुए 71रन में ऑल आउट हो गई । राजन शर्मा ने 2 विकेट इंद्रा ने 3विकेट सतीश ने 2 यह मैच न्यू स्टार लौंडी 97 रन से जीत गई। इस अवसर मंडलम अध्यक्ष रवि अवस्थी ,पंच पुनीत सेन जागरूकता समिति सचिब दुर्गंश रजक ,मनीष साहू ,दीपक साहू ,सुरेंद्र सेन ,कृष्णकांत सेन ,टोनी ,मोहित चौधरी ,अंकुल बैरागी ,राजन शर्मा आशु राय,विवेक साहू आदि रहे ।