प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम/ (सिवनी मालवा) मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विभाग सिवनी मालवा द्वारा ग्राम हिरनखेड़ा में शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में हिरण खेड़ा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से उपस्थित बेरोजगार युवक युवतियों द्वारा रोजगार प्राप्ति हेतु पंजीयन कराया गया। इस अवसर पर ट्राइडेंट कंपनी बुधनी, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन, नव किसान बायो प्लांटेक लिमिटेड, डिजिटल हब ग्रुप, एम मेन पावर सलूशन सिक्योरिटी गार्ड आदि कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा रोजगार मेले में आए बेरोजगार युवक-युवतियों को अपने संस्थानों में रोजगार के अवसर संबंधी जानकारी दी गई। रोजगार मेले में तकरीबन 150 युवाओं ने पंजीयन कराया। 10 युवकों को विभिन्न कंपनियों द्वारा जॉब ऑफर भी की गई। रोजगार मेले को संबोधित करते हुए ग्राम सरपंच अमृता लिटोरिया ने कहा की हमारे देश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है किंतु इस समस्या के समाधान हेतु ग्रामीण आजीविका मिशन का रोजगार मेले एक प्रयास सिद्ध होगा । रोजगार मेले को अर्चना शुक्ला जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन रोजगार नर्मदापुरम ने भी संबोधित किया उन्होंने अपने विभाग की विभिन्न कार्य योजनाएं और रोजगार मेले का उद्देश्य अपने संबोधन में बताया। इस अवसर पर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लॉक समन्वयक मेहराज अली, समाजसेवी आशुतोष लिटोरिया, सचिव हितेश मनवारे, जीआरएस अंकित गौर, अन्य विभागीय कर्मचारी एवं आसपास के युवक-युवती, ग्रामीणजन उपस्थित रहें।