सिवनी। थाना बंडोल मे दिनांक 02.12.2022 को राघवेन्द्र पिता दिलीप सनोडिया निवासी ग्राम सागर ने रिपोर्ट लेख कराया था कि दिनांक 30.11.2022 को दरमियानी रात्री मे उसके स्वामित्व का ट्रेक्टर लाल रंग का जिसका रजिस्ट्रेशन न. MP-22, AB-8382 कीमती 10,00,000 रूपये को घर के पीछे बाड़ी से कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 379 ता0हि0 का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक सिवनी रामजी श्रीवास्तव के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्याम कुमार मरावी, एसडीओपी अजाक लेखराज सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. दिलीप पंचेश्वर व्दारा थाना स्तर पर टीम गठित कर चोरी गये ट्रेक्टर व अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु सघन प्रयास कर सायबर सेल सिवनी से जानकारी प्राप्त कर चोरी गया ट्रेक्टर रजिस्ट्रेशन न. MP-22, AB-8382 कीमती 10,00,000 रूपये व घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकिल व तीन आरोपी गणो को गिरफ्तार कर घटना के संबंध मे पुछताछ की गई जिन्होने अपने साथी रासीद खान, रियाज व अन्य के साथ मिलकर घटना घटित करना स्वीकार किये है। तीनो आरोपियो को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। व अन्य फरार आरोपियो की तलाश जारी है।
जप्ती :- (1) ट्रेक्टर रजिस्ट्रेशन न. MP-22, AB-8382 कीमती 10,00,000 रूपये, टूल्स, पाना, (2) पल्सर मो.सा. क्र. MP-28,MU-4199 कीमती 80,000 रूपये
गिरफ्तार आरोपी: -(1) संदीप पिता शिवकुमार वर्मा उम्र 27 साल निवासी ग्राम छुई थाना अमरवाडा जिला छिन्दवाडा, (2) आशीष पिता रतनू परतेती उम्र 30 साल निवासी ग्राम सालीबाडा शारदा माई थाना अमरवाड़ा जिला छिन्दवाडा, (3) राकेश पिता बिष्णु तैकाम उम्र 26 साल निवासी ग्राम सालीबाडा शारदा माई थाना अमरवाडा जिला छिन्दवाडा
सराहनीय कार्य: उ.नि. दिलीप पंचेश्वर, सउनि बी.एस. प्रजापति, जसवंत सिंह, अशोक सेन, प्र. आर. अमर उईके, ब्रजेन्द्र लोखन्डे, आर. राजेश सरग्राम, सतीश पाल, अभव सायबर सेल से सउनि देवेन्द्र जैसवाल, आर. अजय बघेल।