प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ शासकीय महाविद्यालय बुधनी की बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा मलिका मोर ने शुक्रवार को भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया है। महा विद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी तरुण रावत ने बताया कि मलिका ने 48 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया। मलिका का चयन अखिल भारतीय अंतर्विश्वविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धनराज खंडायत ने छात्रा को आगे की प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारियों एवं बुधनी शहर के लोगों में खुशी की लहर है।