प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम/ भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक डॉ. अखिलेश खण्डेलवाल एवं जिला संयोजक विजय चौकसे के मार्गदर्शन में नगर संयोजक अमित (मोनू) ठाकुर ने अपने जन्मदिवस पर बजरिया स्थित पार्क में प्रकोष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ निर्गुणका पौधारोपित किया। अमित ठाकुर ने बताया कि इस पौधें की पत्तीयों को पानी में उबालकर नहाने से सूजन और दर्द में आराम मिलता है। पौधारोपण में मंडलमंत्री मनीष परदेशी, अखिलेश निगम, ध्यानचंद, राजू आसरे, हरि सेवरिया, देवेन्द्र राठौर सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।