विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा। विश्व दिव्याग दिवस के उपलक्ष्य में बीआरसी कार्यालय बासौदा में विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेल कूद प्रतियोगिता दौड, गायन, रंगोल, चित्रकला, चम्मच रेस एवं भाषण आदि का आयोजन किया गया ।बीआरसी कपिल तिवारी ने बताया की शनिवार को आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक लीना जैन थी अक्ष्यक्षता नपा अध्यक्ष शशि यादव विशेष अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष नीतू रघुवंशी उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह गुर्जर रहे। अन्य गणमान्य अतिथि के रूप में प्रेमनाराण विश्वकर्मा गोविन्द पटेल मौजूद रहें। उपस्थित अतिथियों का स्वागत कपिल तिवारी बीआरसी संजीव टंडन प्रभारी बीईओं एवं महेन्द्र रघवंशी प्रभारी प्राचार्य सीएमराइज स्कूल एवं बीआरसी स्टाफ जनशिक्षकों द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन अमर सिंह तोमर द्वारा किया गया ।
प्रतियोगिताओं में विकासखण्ड की शासकीय प्राथमिक ,माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत 83 दिव्यांग बच्चों द्वारा सहभागिता की गई। जिनको अतिथियों द्वारा पुरूष्कार एवं प्रमाणपत्र वितरित किये गये।