विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
ग्रामीण क्षेत्रों में विधायक ने नलजल योजना का किया भूमिपूजन
विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्र के कई ग्रामों में नलजल योजना की शुरुआत की जा रही है। जिसके अंर्तगत क्षेत्र के 30 गांवों में लगभग 21 करोड़ 58 लाख रुपए की राशि से घर घर नल से जल पहुंचेगा। योजना के भूमिपूजन के लिए विधायक लीना जैन प्रत्येक गांव में पहुंचकर भूमिपूजन कर रही हैं। वहीं पिछले तीन दिनों में विधायक ने 23 गांवों में करीब 15 करोड़ 51 लाख रुपए की राशि की योजना का भूमिपूजन कर दिया है। वहीं शनिवार को भी करीब 7 गांवों में विधायक ने लगभग 6 करोड़ 7 लाख रुपए की राशि की योजना का भूमिपूजन किया। पीएचई विभाग द्वारा इन परियोजनाओं का क्रियानवयन किया जाना है। शनिवार को ग्राम पिपराहा, मटयाई, मैनवाड़ा, त्योंदा, रसूलपुर, सुनेटी, महोली पहुंचकर विधायक लीना जैन ने नलजल योजना का भूमिपूजन किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में विधायक जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए जलजीवन मिशन की शुरुआत की गई है। विकासखंड के सूखा प्रभावित क्षेत्रों में गर्मियों में भी योजना से घर घर जल पहुंच सकेगा। इन पंचायत में हो चुका योजना का भूमिपूजन जानकारी अनुसार अब तक ग्राम सुनाई रामपुर, कबूलपुर, करारी, सौसेरा, अनबई, कस्बा बागरोद, लगधा, दानमंडी, कलाखेड़ी, सियारी, नेगमा पिपरिया, सिरनोटा, मुंहासा, भिलाएं, घेटरा, रीछई, नौघई, डिडोली, बहलोट, फरीदपुर, हिन्नोदा, नानूखेड़ी, कालापाठा में परियोजना का भूमिपूजन किया जा चुका है।