कटनी – कार्यालय कलेक्टर द्वारा जिले की प्राप्त समस्याओं को संज्ञान मे लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों के माध्यम से समस्याओं के त्वरित निरकारण के निरंतर प्रयास किये जा रहे है।
ग्राम छपरा में जल आपूर्ति हेतु विभागीय मापदण्डों अनुरूप कराए जा रहे कार्य
कलेक्टर कार्यालय कटनी द्वारा ग्राम छपरा में जल आपूर्ति रेट्रोफिटिंग सही न होने की जानकारी प्राप्त होने पर कलेक्टर कटनी द्वारा संज्ञान में लेकर कार्यालय कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग परियोजना खण्ड कटनी को निर्देशित किया जिसके संबंध में- जल जीवन मिशन अंर्तगत ग्राम छपरा के सहायक यंत्री, स्लीमनाबाद से प्राप्त जानकारी अनुसार जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम छपरा की नल जल योजना में मेसर्स अरविन्द एसोसिएट अनुपपुर द्वारा अनुबंध क्रमांक 29/2021-22 एवं कार्यादेश क्रमांक 2307,दिनांक 15 जुलाई 2021 के तहत कार्य किया जा रहा है। योजना के तहत 39000 मीटर नवीन पाईप लाईन डालकर 615 नवीन घरेलू कनेक्शन के माध्यम से विगत 7 माह से जल आपूर्ति की जा रही है। योजना अन्तर्गत 100 किलो लीटर क्षमता की उच्च स्तरीय टंकी का कार्य 60 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। योजनान्तर्गत समस्त कार्य विभागीय मापदण्ड अनुसार कराए जा रहे है।