कटनी (30 नवम्बर)- जिला परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण कटनी द्वारा मनोहर बिझवार मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद बरही को मुख्यालय से अनुपस्थित रहने, सक्षम अनुमति प्राप्त किये बिना कई दिनो तक आकस्मिक अवकाश पर चले जानें, शासकीय कार्यो के निर्वहन मे रूचि नहीं लेने के संबंध मे स्पष्टीकरण प्रस्तुत करनें हेतु आदेशित किया गया है।
श्री बिझवार को नवम्बर –2022 में लिए गए अवकाश, जबलपुर में आयोजित बैठकों तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिग में उपस्थित रहने की जानकारी के साथ ही माह नवंबर 2022 की डायरी एवं सुसंगत तथ्यों पर आधारित स्पष्टीकरण तीन दिवस में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करनें हेतु आदेशित किया गया है।