कटनी(29 नवम्बर)- सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में जिला स्तरीय नशा मुक्ति अभियान के तहत महाविद्यालय के 8विद्यार्थियों ने सहभागिता किया। जिसमें निबंध प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता ,पोस्टर प्रतियोगिता ,रंगोली ,नुक्कड़ नाटक, वॉल पेंटिंग, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। कार्यक्रम शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसके खरे, जिला हॉस्पिटल कटनी से डॉ एस के सोनी क्षय रोग विशेषज्ञ, प्रोफेसर अशोक श्रीवास्तव,डॉ चित्रा प्रभात द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एस के खरे प्राचार्य ने किया एवं उन्होंने नशा के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को जानकारी दी तथा नशा ना करने की नसीहत युवाओं को देते हुए नशे से होने वाले नुकसान को भी रेखांकित किया। डॉक्टर के पी मिश्रा प्राध्यापक राजनीति शास्त्र ने विषय प्रवर्तक के माध्यम से नशे के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय अवैध कारोबार के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते, हुए नशे की समस्या का विकरालता को रेखांकित किए। नशे के कारण व्यक्ति के नैतिक पारिवारिक सामाजिक एवं शारीरिक समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए नशे से मुक्त होने के लिए मनोवैज्ञानिक, सामाजिक एवं चिकित्सा उपाय को सुझाया।डॉ एसके सोनी ने नशा निवारण हेतु शासन की योजनाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि नशा से होने वाले रोगों की जानकारी दिए, तथा उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र सभी जिला केंद्रों में संचालित हैं तथा नशा के चिकित्सीय उपायों को भी बताया। श्री हॉस्पिटल के संस्थापक एवं विख्यात सर्जन डॉ दीपक सक्सेना ने कहां की समाज व कोई भी देश नशा के कारण आगे नहीं बढ़ सकता है देश के विकास में नशा मुक्ति अभियान सार्थक होगा तथा उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को नशा से दूर रहने हेतु आप लोग कार्य करें गुटके तंबाकू एवं नशीले पदार्थों को प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है आप लोग ऐसा कार्य करेंगे तो नशा मुक्त समाज एवं देश बन सकता है। श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव ने नशा मुक्त भारत निर्माण के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराएं डॉक्टर चित्रा प्रभात नशा मुक्त समाज के लिए अभिशाप है के बारे में जानकारी दी विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय स्थान प्रतिभागियों को तृतीय स्थान प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। नुक्कड़ नाटक प्रथम स्थान शासकीय महाविद्यालय बरही, द्वितीय स्थान शासकीय तिलक महाविद्यालय कटनी, तृतीय स्थान शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा काछी द्वितीय स्थान अंकिता दुबे तृतीय स्थान दीपाली दुबे इस कार्यक्रम में डॉक्टर हेमलता गर्ग विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र, प्रोफेसर जीएम मुस्तफा, डॉ नाहिद सिद्दीकी,डॉ वी के द्विवेदी प्रोफ़ेसर उर्मिला दुबे एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों/सहायक प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन,आभार प्रदर्शन डॉ. माधुरी गर्ग विभागाध्यक्ष हिंदी ने किया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान द्वारा समापन किया गया।