कटनी(29 नवम्बर)- विगत दिवस कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों के अनुपालन में शनिवार 28 नवंबर को 19 पात्र ट्रांसफार्मर बदले गए इसी तारतम्य में सोमवार 28 नवंबर को भी 10 पात्र ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही की गई। इस तरह कुल पात्र 45 नग ट्रांसफार्मरों से कुल 29 नग ट्रांसफार्मर को बदल दिए गए है।
अधीक्षण अभियंता (संचा – संधा) वृत्त कटनी मोहम्मद अयूब खान ने बताया कि वर्तमान में कटनी जिले में रवी सीजन के प्रारंभ होने के साथ ही सिंचाई कार्य प्रारंभ हो गया है तथा विद्युत कंपनी द्वारा किसानों को रवी सीजन हेतु पर्याप्त एवं निर्बाध बिजली देने
के पुख्ता इंतजाम किए गए जिसके तहत विभिन्न विकास खंडों में कुल 45 ट्रांसफार्मर से 29 पात्र ट्रांसफार्मर बदले गए हैं जिसमें उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि का भुगतान कर दिया गया है।
अधीक्षण अभियंता श्री खान ने कृषि उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे अपने कृषि पंपों की संपूर्ण बकाया राशि का भुगतान तत्काल करें जिससे कि रवी सीजन में उनको गुणवत्तापूर्ण निर्बाध विद्युत प्रदाय किया जा सके। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता (संचा – संधा) वृत्त कटनी द्वारा बताया गया कि कटनी जिले में कृषि पंपों पर लगभग 10 करोड़ राशि बकाया है जिसके तत्काल भुगतान करने की अपील उपभोक्ताओं से की गई है। साथ ही यह भी अनुरोध किया गया है कि ऐसे पंप उपभोक्ता जिनके विद्युत ट्रांसफार्मर खराब है उन ट्रांसफार्मर से संबद्व कृषि उपभोक्ता तत्काल संपूर्ण राशि का भुगतान करते हैं तो उनके ट्रांसफार्मर 7 दिवस के अंदर आवश्यक रूप से बदल दिए जायेगे। उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु यह कार्यवाही सतत रूप से संपूर्ण रवी सीजन में क्रियाशील रहेगी।