सिलौंडी के समीपवर्ती ग्राम पंचायत इटौली (कजिया )में विगत दिवस जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ,जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे , जनपद पंचायत उपाध्यक्ष दुर्गा पारस पटेल ,सरपंच आशा प्रकाश बागरी,जनपद सदस्यअर्चना राजभर ने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत नल जल योजना का भूमिपूजन किया हुआ है । योजना की लागत 1 करोड़ 25 लाख 57 हजार रुपये है । योजना के माध्यम से नई टंकी और पूरे ग्राम में नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य होगा । कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम ,सरपंच अनिल बागरी , अखिलेश राजभर ,पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रकाश सिंह बागरी ,योगेंद्र सिंह ठाकुर आदि रहे है ।