वनमण्डल बड़वानी के वन परिक्षेत्र के अधिकारी कर्मचारियों पर उमरिया व कटनी से आए मजदूरों ने मजदूरी नही देने का लगाया आरोप मजदूर परिवार सहित पहुँचे कलेक्टोरेट कहा मजदूरी मांगने जाते है तो वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा डराया धमकाया जाता है एसडीएम बोले सम्बंधित विभाग से जवाबदार को किया है तलब करेंगे मजदूरी के भुगतान की व्यवस्था
बड़वानी- वनमण्डल बड़वानी की वन परिक्षेत्र बड़वानी के अम्बापानी,काला खेत सहित जूनाझिरा में पौधा रोपण हेतु गड्ढे खुदाई का कार्य चल रहा है जिसको लेकर जिले सहित उमरिया जिला व कटनी जिले से भी मजदूर यंहा मजदूरी करने आए है जिन्हें यंहा मजदूरी करते दो माह से ज्यादा समय हो गया और ये मजदूर आज कलेक्टर कार्यालय में मजदूरी न मिलने की शिकायत लेकर पंहुचे है जंहा बताया की इन्हें 70 रुपया 50 पैसा प्रति गड्ढा व एक रुपये प्रति गड्ढा की स्ट्रेचिंग के हिसाब से देने का करार किया था लेकिन अब मजदूरी का भुगतान करने में वनमण्डल के अधिकारी कर्मचारी आना कानी कर डरा धमका रहे है जिसको लेकर करीब 40 से ज्यादा मजदूर अपने पूरे समान व परिवार सहित कलेक्टोरेट कार्यालय पहुँचे जहाँ उन्होंने एसडीएम को मौखिक अपनी समस्या सुनाई बड़वानी एसडीएम घनश्याम धनगर ने मामले को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए डीएफओ को कार्यालय बुलाया एसडीएम ने कहा कि डीएफओ की जाएगी मजदूरी भुगतान क्यों नही हुआ इसको लेकर जानकारी ली जाकर इनकी समस्या का समाधान किया जाएगा साथ ही इन लोगों को तत्काल मजदूरी दिलवाई जाएगी साथ ही वन विभाग के जिन अधिकारी कर्मचारियों द्वारा इन्हें डराया धमकाया गया उनसे भी बात की जाएगी व दोषियों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएंगी
*एम पी न्यूज़ कास्ट जिला ब्यूरो चीफ dharmendra केवट*