कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा विभागों की ग्रेडिंग की समीक्षा के दौरान उर्जा विभाग को ए-1 ग्रेडिंग प्राप्त होनें पर तालियां बजाकर बधाई प्रेषित की गई। वहीं पुअर पराफार्मेंस वाले विभागों को कार्यवाही कर ग्रेडिंग की स्थिति को सुधारने तथा स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग एवं राजस्व विभाग को शीघ्रता से शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान लंबित शिकायतों की विभागवार एवं अधिकारीवार समीक्षा की गई। सेंट्रल पी.जी की लंबित शिकायतों की समीक्षा की जाकर उनके निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित करने हेतु जिले के विभिन्न स्थलों की जानकारी उपस्थित अधिकारियों से ली गई। अभियान अंतर्गत लोक सेवा केन्द्रों द्वारा जारी किये जाने वाले जाति प्रमाण पत्रों की जानकारी ली जाकर लंबित प्रमाण पत्रों का शीघ्रता से निराकरण करने, मानव अधिकार आयोग की शिकायतों पर कृत कार्यवाही, टाईम लिमिट के पत्रों एवं वर्तमान में जिले में बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड बनानें की स्थिति की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते, एस.डी.एम प्रिया चंद्रावत, महेश मंडलोई, नदीमा शीरी, संधमित्रा गौतम, निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, जिला उद्योग महाप्रबंधक अजय श्रीवास्तव, ई गवनेंस जिला प्रबंधक सौरभ नामदेव, लोक सेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।