प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ संयुक्त माली सैनी सामाजिक कल्याण समिति द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। समिति के अंकित सैनी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष करने वाले महान समाज सुधारक थे। वह सत्य शोधक समाज संस्थापक रहे। महात्मा फुले ने बराबरी एवं समानता तथा महिला सशक्तिकरण के लिए अपना जीवन लगा दिया, उनके विचार आज भी समाज का मार्गदर्शन करते हैं। उनकी पुण्यतिथि पर समिति के लोगो ने दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान समिती के सुरेश सैनी, गोविंदा सैनी, ब्रजमोहन सैनी, महेश सैनी, दीपक सैनी, कपिल सैनी, अंकित सैनी, सचिन सैनी, अभय सैनी आदि सामाजिक बन्धु उपस्थित रहे।