कटनी।नगर पालिक निगम द्वारा संचालित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने गत दिवस नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र धाकरे व पूर्व निगम अध्यक्ष एमआईसी सदस्य विभागीय अध्यक्ष श्री संतोष शुक्ला एवं निगम अधिकारियों के साथ अमीर गंज प्लांट में औंचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने प्लांट में जानवरों के लिये बनायी गयी डिस्पोजल व्यवस्था पर खुशी जाहिर की तो वही कचरा प्लांट में जगह-जगह फैले कचरे को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर अमित कुमार को जमकर फटकार लगायी। उन्होंने प्रोजेक्ट मैंनेजर को स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया कि कचरा व्यवस्था को शीघ्र व्यवस्थित किया जाए। प्लांट हेड ने बताया कि प्लांट मेंटेनेंस के लिए कुछ सामग्री की आवश्यकता है कुछ ही दिनों में प्लांट का काम और तेजी से गति पकड़ेगा
महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने प्लांट के आसपास लाइट व्यवस्था सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने हेतु आयुक्त को निर्देशित किया।महापौर ने कहा कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है इस प्रोजेक्ट को जिम्मेदारी से संचालित किया जाये।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के साथ पार्षद श्रीमति सीमा श्रीवास्तव श्री रमेश सोनी श्री शिब्बू साहू सहित निगम अधिकारियों की उपस्थिति रही।