जबलपुर कहते हैं जिसका कोई नहीं होता उसका खुदा होता है, कुछ ऐसा ही जबलपुर की गरीब नवाज कमेटी के द्वारा, आज कई सालों से बेसहारों की मदद कर किया जा रहा है,अभी हाल ही में जबलपुर की गरीब नवाज कमेटी ने,सत्तर वर्षीय राम प्रसाद नामक बृद्ध जो रांझी में बजरंग बली मंदिर के आस पास, भिक्षा वृत्ति कर अपना जीवन यापन करता था, जिसकी छः सात दिन पहले अचानक तबियत बिगड़ने के कारण, गरीब नवाज कमेटी को फोन पर जानकारी लगते ही,उसे विक्टोरिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां इलाज
के दौरान राम प्रसाद की मृत्यु हो गई, मृत्यु उपरांत जब कोई भी अंतिम संस्कार के लिए आगे नहीं तो, गरीब नवाज कमेटी ने आकर मृतक का पूरे हिन्दू रीति रिवाज के साथ, रानी ताल श्यमसान घाट में अंतिम संस्कार कर यह साबित कर दिया कि, जिसका कोई नहीं होता उसका खुदा अर्थात भगवान होता है, गरीब नवाज कमेटी के इस परोपकार की चहु ओर तारीफ की जा रही है,