कलेक्टर कार्यालय को स्लीमनाबाद स्टेशन पहुँच मार्ग बदहाल की समस्या की जानकारी प्राप्त हुई जिसमें कलेक्टर कटनी द्वारा संज्ञान में लेते हुये लोक निर्माण विभाग (भध्स) कटनी संभाग कटनी को निर्देशित किया गया। उक्त समस्या के निराकरण के संबंध में स्लीमनाबाद बंधी, सरसवाही, सैलारपुर, पोनिया मार्ग लम्बाई 24 किलोमीटर मुख्य जिला मार्ग स्लीमनाबाद बिलायतकलॉ मार्ग से बंधी सरसवाही तक मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजनान्तर्गत निर्मित मार्ग अत्यंत क्षतिग्रस्त हालत में इस विभाग को हस्तांतरित किया गया था । मार्ग में गड्ढे भरवा दिये गये है वर्तमान में मार्ग आवागमन योग्य है, संबंधित अनुविभागीय अधिकारी लोकनिर्माण विभाग (भ/स) संभाग क्र.1 द्वारा बताया गया कि वर्तमान में इस मार्ग पर आवागमन बाधित नहीं है एवं इसी मार्ग पर नवीनीकरण कार्य हेतु 7 किलोमीटर के निविदा आमंत्रण की कार्यवाही प्रगति पर है।