कलेक्टर कार्यालय को वार्ड की शिफ्टिंग के दौरान निकले बेड के संबंध में मेडिकल और आयसोलेशन वार्ड में पलंग नही है जबकि मरीज फर्श में पड़े हुए है एवं अन्य पलंग गद्दे बिना उपयोग के रखे हुये है इस विषय में कलेक्टर द्वारा संज्ञान में लेते हुये जानकारी तथा आवश्यक निर्देश दिये गयें तथ्यात्मक वास्तविक स्थिति यह है कि जिला चिकित्सालय कटनी में कुल 250 पलंग है। मेडिकल वार्ड 57 व आयसोलेशन वार्ड में 36 पलंग लगे हुये है। समस्त क्षेत्र में पूर्ण क्षमता अनुसार पलंग लगाये गये है जबकि कॉरिडोर में कोई पलंग नही है । पलंग लगाने अन्य स्थान उस भवन में उपलब्ध नही है, सर्जिकल वार्ड में 56 पलंग लगे हुए है, जिला चिकित्सालय में 35 से अधिक पलंग सुधारने का कार्य मेटरनिटी ए.एन.सी वार्ड व शिशु वार्ड दोनों नवीन भवन में लगाये गये है। जिला चिकित्सालय में एम.सी.एच. भवन हेतु 150 पलंग व गद्दे प्राप्त हुए है जिन्हें व्यवस्थित कर नवीन भवन में लगाया जा रहा है जिसकी प्रक्रिया जारी है। पलंग गद्दों को भवन में व्यवस्थित किये जाने कि प्रक्रिया जारी है। जिला चिकित्सालय कटनी में 200 की क्षमता के विरुद्ध विगत 3 माह से अधिक बेड आक्युसेंसी रही है। नये भवन की पूर्ति उपरांत शेष पलंग अन्य स्थानों पर स्थान की उपलब्धता अनुसार लगाये जावेंगे। वर्तमान में मेडिकल और आयसोलेशन वार्ड में जमीन पर कोई रोगी नही है। वर्तमान में 20 पलंग एल.टी.टी कैंप हेतु सी.एम.एच.ओ कार्यालय द्वारा प्रदान किये गये है। इस प्रकार मामले की स्थिति उपरोक्तानुसार है ।