नरसिंहपुर राजकुमार दुबे
नरसिंहपुर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत गुमशुदा हुए बच्चे
सूर्यांश ठाकुर पिता सोनेश ठाकुर,उम्र 09 वर्ष,निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पीजी कॉलेज के पीछे अपने घर से आज दोपहर लगभग 03 बजे निकला नहीं मिलने पर परिजनों ने कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी से लगाई गुहार एवं जिसे कोतवाली पुलिस स्टाफ द्वारा परिजनों के साथ ले कर तलाश किये बालक सूर्यांश ठाकुर बालाजी काम्प्लेक्स के पास सकुशल मिला जिसे परिजनों को सुपुर्द किया गया । नरसिंहपुर कोतवाली थाना प्रभारी गौरव चांटे ने अपनी टीम और स्वयं बच्चे की पतासाजी करने में जुटे और महज 1 घंटे क्षेत्र में पैदल भ्रमण पर निकल पड़े और हासिल हुई सफलता गुमशुदा हुए बच्चे को इतने कम समय में अपने परिवार मां बाप से मिलाया माता पिता ने अपने बच्चे को सकुशल देख थाना प्रभारी गौरव चांटे का पुष्प गुच्छ देकर आभार व्यक्त किया जिसकी चर्चा जिले में जोरों पर हैं और यहां तक की परिजनों द्वारा यह भी कहा गया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में नगर की शान है गौरव चांटे