सिलौंडी क्षेत्र के प्रसिद्ध माँ वीरासन देवी दरबार में आज कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद का आगमन हुआ । कलेक्टर ने माँ वीरासन के दर्शन किये साथ ही माँ वीरासन की आरती में भी शामिल हुए । इस के बाद आस पास के ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और तुरंत ही संबंधित अधिकारी से चर्चा कर समस्या का समाधान जल्द जल्द करने का निर्देश भी दिया है । ग्रामीणों ने बताया कि सिलौंडी ग्राम पंचायत में पूर्व vle ने लगभग 150 आयुष्मान कार्ड का वितरण नही किया है जिसके कारण उनको बहुत बहुत दिक्कत हो रही है । नेगाई से आये युवाओं ने भी बीजापुर मार्ग में नेगाई ग्राम में कुछ जगह 32 फुट और कुछ जगह 25 फुट चौड़ाई की रोड़ लेने की शिकायत की है । साथ ही नेगाई के बाहर लगभग 100 एकड़ सरकारी भूमि को दबंगो से खाली करा उघोग लगाकर बेरोजगार को काम देने की मांग की है । जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने भी कलेक्टर को क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया है ।जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने कलेक्टर साहब को गजानंद तालाब जो कि अंग्रेजों के शासन में बना था उसका निरीक्षण कराया साथ ही उसमें जनसहयोग के माध्यम से पुनः चालू कराने की मांग की है । कचनारी पंचायत के ग्राम करौंदी में आगगमन के लिऐ रोड़ नही होने से गर्भवती महिला को लाने में हो रही दिक्कत का भी उल्लेख किया । जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे ने भी सिलौंडी से बीजापुर मार्ग की निर्धारित चौड़ाई में ही बनाने और नेगाई के बाहर राजस्व विभाग की 100 एकड़ जमीन खाली कराने पत्र सौंपा है ।