कटनी(25 नवम्बर)- कलेक्टर अवि प्रसाद ने राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र कटनी में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 218 मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बताया गया कि सप्ताह के दौरान इनके आंगनबाड़ी क्षेत्र में मात्र एक नवजात शिशु का जन्म हुआ है, जो जिला चिकित्सालय कटनी में जन्म के उपरांत अपने घर पहुंच गया है एवं कार्यकर्ता द्वारा जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की जांच कर गृहभेंट भी की जा चुकी है। नवजात शिशु सप्ताह मुख्य रूप से शासकीय चिकित्सालयों में मनाया जा रहा है। शिशु के गृह आने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा गृहभेंट कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जा रही है। इस दौैरान केन्द्र क्रमांक 218 में 3 से 6 वर्ष के बच्चों मे 18 बच्चे उपस्थित रहे। आंगनबाड़ी केन्द्र में मीनू के अनुसार नाश्ता में उपमा एवं भोजन के लिये रोटी-सब्जी, दाल, गरीब नवाज स्व-सहायता समूह द्वारा समय से उपलब्ध कराया गया। श्री प्रसाद ने बच्चों के प्रदान किए गए नाश्ते उपमा का स्वयं चख कर स्वाद किया गया, जो संतोषजनक था
कलेक्टर श्री प्रसाद ने वितरित किये जा रहे पोषण आहार का अवलोकन भी किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि टेक होम राशन में तीन आईटम बच्चों के लिये एवं तीन आईटम गर्भवती व धात्री माताओं के लिये प्रतिमाह चार पैकिट प्रत्येक हितग्राही को वितरित कराया जाता है। बच्चों से परिचय प्राप्त कर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा बच्चों को टॉफी चॉकलेट वितरित की गई। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहीं।
कलेक्टर के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 155 में निरीक्षण के दौरान 3 से 6 वर्ष के बच्चों में 18 बच्चे उपस्थित रहे। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 17 का भी निरीक्षण किया, जहां 3 से 6 वर्ष के बच्चों मे आठ बच्चे उपस्थित मिले। आंगनबाड़ी केन्द्र में मीनू के अनुसार भोजन में रोटी, सब्जीे, दाल का वितरण किया गया जो जय श्रीकृष्णा स्व-सहायता समूह द्वारा प्रदाय किया जा रहा है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा बच्चों को प्रदाय किये जाने वाले भोजन को स्वयं चख कर टेस्ट किया गया। बच्चों से परिचय प्राप्त कर कलेक्टर श्री प्रसाद ने बच्चों को टॉफी वितरित किया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक उपस्थित मिलीं।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 17 में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र में आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी भी ली गई। आयुष्मान कार्ड बनाने में हितग्राहियों को समझाइश देकर कार्ड बनाने के सेंटर तक लाने पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने पर्यवेक्षक अर्चना गर्ग एवं कार्यकर्ता द्रोपदी यादव व सहायिका जानकी प्यासी की प्रशंसा की।