कटनी(25 नवम्बर)- कलेक्टर अवि प्रसाद ने समर्थन मूल्य पर 28 नवंबर से जिले में शुरू होने वाली धान खरीदी के लिए खरीदी केंद्रों में पर्याप्त और पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा किसी भी स्थिति में खरीदी केंद्र पहुंचने वाले किसान को असुविधा नहीं होनी चाहिए।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने यह निर्देश शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के लिए समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य की व्यवस्थाओं और अब तक की गई तैयारियों की केंद्रवार समीक्षा के दौरान दिए। बैठक में जिला उपार्जन समिति के सदस्यों सहित खरीदी केंद्र के प्रभारी और ऑपरेटर मौजूद रहे।
बैठक मे जिला उपार्जन समिति के सदस्यों सहित खरीदी केन्द्रों के प्रभारी और आपरेटर्स भी मौजूद रहे।
बैठक मे जिला उपार्जन समिति के सदस्यों सहित खरीदी केन्द्रों के प्रभारी और आपरेटर्स भी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने दो टूक लहजे में कहा कि समिति स्तरीय केंद्रों के प्रभारी व समिति प्रबंधक बिना तौल के उपार्जित धान परिवहनकर्ताओं को बिल्कुल नहीं सौंपेंगे। साथ ही किसानों से एफ. ए.क्यू. गुणवत्ता की ही धान खरीदें। कृषक द्वारा अमानक धान लाने पर उसकी साफ-सफाई कराई जाए और निर्धारित गुणवत्ता पाए जाने पर ही खरीदी करें। इसके लिए केंद्रों में छन्ना, पंखा, ग्रेडर आदि का समुचित प्रबंध सुनिश्चित हो। साथ ही किसानों से क्रय की गई धान को बारिश होने की स्थिति मे खराब होने से बचाने के लिए अभी से तिरपाल व कवर का इंतजाम किया जाए। ताकि धान को बर्बाद होने से बचाया जा सके।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि सभी को यह पता होना चाहिए कि धान उपार्जन का कार्य किसानों के लिए किया जा रहा है। इस कार्य से महिला स्व-सहायता समूहों की भी भागीदारी है, इसलिए उनकी व्यवस्था व सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि खरीदी शुरू होने में अभी दो दिन का समय है। इसलिए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद को बंद सुनिश्चित कर लें।
कलेक्टर ने बैठक मे कटनी सेक्टर के परिवहनकर्ता जय श्री राम ट्रांसपार्ट कंपनी के प्रबंधक व प्रोप्राइटर की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इसके लिए जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को संबंधित के विरुद्व कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए।
बैठक मे जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला, डी.डी.ए. ए. के. राठौर, पियूष शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।