प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ आनंदनगर में 20 नवम्बर से 26 नवम्बर तक आयोजित श्रीमदभागवत कथा के छटवें दिन अधिवक्ता संघ पदाधिकारियों ने पहुंचकर कथाव्यास पं कविचंद्र दास जी श्रीधाम वृंदावन का सम्मान शाल श्रीफल से किया। पं श्री दास ने समस्त पदाधिकारियों को आशीष दिया। इस दौरान संघ अध्यक्ष केके थापक, सचिव मनोज जराठे, सहसचिव सुरेन्द्र सिंह राजपूत, ग्रंथपाल श्रीप्रकाश दुबे, कार्यकारिणी सदस्य रीतेश विश्वकर्मा, सीके कुरापा के अलावा अधिवक्ता सौरभ तिवारी , श्रीकांत रघुवंशी व अन्य मौजूद रहे।