नादेमऊ । सड़क में बने गड्ढे से अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। चालक समेत हेल्पर घायल हो गए। सड़क पर आवागमन कर रहे वाहनों की लंबी कतार लग गई। वही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक समेत हेल्पर को उपचार के लिए भर्ती कराया। कस्बा नादेमऊ के मां दुर्गा होटल के पास सड़क पर गड्ढे होने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक चालक शिवकांत और उमाकांत घायल हो गए। ट्रक ड्राइवर ने जानकारी देते हुए बताया दिल्ली से बनारस जा रहे थे। होटल के पास अचानक गड्ढा होने से ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। ट्रक में फर्नीचर का सामान लदा था। लाखों रुपए का नुकसान हुआ। ट्रक पलटने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां सरकार द्वारा सड़क पर गड्ढा मुक्त करने की बात कही जा रही है। वही प्रदेश में बहुत सी सड़कें गड्ढा युक्त बन चुकी हैं। गड्ढा युक्त सड़कें हादसे का कारण भी बन रही है। सड़क में गड्ढे गड्ढों में सड़क होने से आए दिन वाहन स्वामी टकराकर घायल होते हैं। अब देखना होगा प्रदेश की सरकार गड्ढा मुक्त सड़क करने का काम करती है या नहीं।