भीषण शीत लहर एवं ठंड के प्रकोप से लोगों को सुरक्षित करने के लिए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी कलेक्टर श्री अवि प्रसाद आयुक्त नगर पालिक निगम श्री सत्येन्द्र धाकरे एमआईसी मेंबर बीना बैनर्जी सीमा श्रीवास्तव अवकाश जयसवाल शिब्बू साहू के साथ बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा में सुविधाओं का जायजा लिया महापौर श्रीमति प्रीति सूरी ने आयुक्त को निर्देशित किया कि शहर में बेसहारा और लाचार लोगों को ठंड से बचने के लिए रैन बसेरा में सहारा दिया जाएभोजन की व्यवस्था रात में की जाये एवं बिस्तरों की संख्या में बृद्धि की जाये महिला पुरूष के लिये अलग सुरक्षित व्यवस्था हो और प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाये। दीवार में टाईल्स महिला रूम सुरक्षित बनाने तथा रंगरोगन पुताई के लिये निर्देश दिये।
उन्होंने रैन बसेरा में ठंड के मौसम के दौरान व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम आयुक्त से चर्चा की।